जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चाम्पा जिले में सड़क हादसे थमने का नहीं ले रहे हैं। हर दिन छोटे-बड़े सड़क दुर्घटनाओं में वहाँ चालक अपनी जान गँवा रहे हैं तो ज्यादातर घायल होकर अस्पताल पहुँच रहे है। ताजा मामला जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का हैं। यहाँ मजदूरों से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ़्तार पिकअप पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और वह पलट गई.





यह हादसा अकलतरा के मिनी माता चौक का हैं। इस हादसे में 10 मजदूरों को गंभीर चोटे आई हैं। इनमे में 4 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। उन्हें एम्बुलेंस से बिलासपुर रिफर किया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि सभी मजदूर राइस मिल में काम करने अकलतरा जा रहें थे इसी दौरान उनकी पिकअप हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने मामले की जाँच शरू कर दी हैं।
