जांजगीर-चांपा: फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी चढ़ा…बलौदा पुलिस के हत्थे…

0
44

फर्जी पुलिस को वर्दी पहने कोरबा रोड कुरमा मोड़ के पास बलौदा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया
आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल एवं वर्दी किया गया बरामद

जांजगीर-चांपा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.02.23 को मुखबिर से फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि 08.00 बजे ग्राम कुरमा का प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष बलौदा कोरबा मेन रोड कुरमा मोड़ के पास पुलिस वर्दी पहन कर अपने मो.सा. होण्डा साइन क्र. CG12AB 5309 में घुम रहा है और आने जाने वाले ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों को रोककर मैं पुलिस वाला हूं कहकर तुम्हारा फाइन पटेगा कहकर डरा धमका रहा है। तथा ग्रामीणों को ठगकर अवैध रूप से पुलिस का भय दिखाकर पैसे वसुल कर रहा है जिस पर आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे के विरूद्ध थाना बलौदा में धारा 170, 171, 419,420 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल बलौदा पुलिस मौके पर पहूंचकर घेराबंदी कर प्रकाश खूंटे को पकड़कर आरोपी प्रकाश खुंटे से एक मो.सा. होण्डा साइन क्र. CG 12 AB 5309 एवं अवैध वसुली रूपया 200- रूपया एक खाखी रंग पुलिस वर्दी शर्ट, पेंट, टोपी, बेल्ट, स्पोर्टस जुता बरामद कर आरोपी प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुरमा बलौदा को दिनांक 28.02.23 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।











उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर सउनि प्रमोद महार, आर. दिलीप माथुर , श्यामभूषण राठौर एवं संतोष रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here