जांजगीर चाम्पा: प्रार्थी द्वारा दिनांक 13.05.2023 को थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम करनौद निवासी हरप्रसाद आदित्य के द्वारा ई स्टोर इंडिया (एम्सि ई कारप सालुशन प्रा.लि. में) वैदिक आयुर केयर में फ्रेंचाइजी लेने पर 45000 रूपये महिना में मिलना और तीन हजार वालेट में आना बोला गया था। दिनांक 25.04.22 को हरप्रसाद के द्वारा प्रार्थी से इंक्रीमेंट कर दिनांक 28.04.22 को आन लाईन ट्रांजेक्शन कर 600000 रुपये जमा करवाने के बाद भी माह नवबंर 2022 तक राशि प्राप्त नही हुई। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट करने की बात कहने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी को दिनांक 28.02.23 को 50000 रूपये वापस किया और उक्त कंपनी बंद हो जाना बताते हुये शेष रकम को 13000 रुपये मासिक क़िस्त के रूप में वापस करना जिसका जांजगीर मे नोटरी करवाया था। प्रार्थी द्वारा आरोपी से पैसे की मांग करने पर पैसे देने में आनाकानी कर पैसा वापस नही किया। इस प्रकार हरप्रसाद आदित्य द्वारा वैदिक आयुर केयर में फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर प्रार्थी से 550000 रूपये ठगी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी हरप्रसाद आदित्य निवासी करनौद थाना बिर्रा को दिनांक 14.05.2023 को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना बिर्रा स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।