नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गोली लगने से ITBP का एक जवान घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, जवान एक्सीडेंटल फायर से घायल हुआ. जवान की हालत नाजुक होने के चलते उसे रायपुर रेफर किया गया है. उसे चॉपर की मदद से रायपुर (Raipur) इलाज के लिए ले जा रहा है. नारायणपुर के एडिशनल एसपी राबिंसन गुरिया ने इस घटना की पुष्टि की है. घायल जवान मनीष आईटीबीपी की 53 वीं बटालियन का बताया जा रहा है, जो कि केरल के कोल्लम जिले का रहने वाला है.
बता दें कि आईटीबीपी जवान को गोली लगने के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां हालत नाजुक होने के चलते जवान को रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. जिसके बाद जवान को गंभीर हालत में चॉपर की मदद से रायपुर ले जाया गया है.





