महंगाई ने बिगाड़ा थाली का जायकाः CG में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, धनिया और अदरक 200 पार, टमाटर और गोभी का ‘शतक’…

0
46

रायपुर. इन दिनों छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम ये है कि, इस महंगाई का असर सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है.10 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब और लाल होते हुए 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है. इतना हीं नही जुबान का जायका भी इसके चलते फीका हो चला है. एक तरफ जहां लोग मजबूरी में सब्जी खरीद रहे हैं तो वहीं सब्जी के थोक और चिल्हर व्यापारियों के मुताबिक अभी लोगों को और महंगाई झेलनी होगी.

बता दें कि, बारिश के कारण टमाटर के दाम में उछाल देखा जा रहा है. राजधानी में 100 से 120 रुपए किलो तक टमाटर का रेट आ पहुंचा है. हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, अदरक, धनिया, लहसुन, फूलगोभी के भी दाम रिकार्ड तोड़ रहे हैं.























सब्जी की कीमतें-

टमाटर – 80 से 100 रुपए किलो
अदरक – 60 रुपये पाव 240 रुपए किलो
धनिया – 50 रुपये पाव 200 रुपये किलो
गोभी – 100 रुपये किलो
परवल – 80 रुपये किलो
मूंगा – 80 रुपये किलो
भिंडी – 90 रुपये किलो



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here