Indian Railway: नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से छत्तीसगढ़ रूट की ये ट्रेनें कैंसिल; देखें सूची

0
703

रायपुर। Indian Railway: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। रेलवे प्रशासन ने मुंबई-हावड़ा से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार का काम किया जा रहा है। इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

 























दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार के लिए स्टेशन और स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
31 मई को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दो जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले खत्म होने वाली ट्रेनें

16 मई से 31 मई तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
विज्ञापन

18 मई और 31 मई को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
31 मई को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
31 मई और एक जून को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
विज्ञापन

गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली ट्रेनें

एक जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
दो जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
एक और दो जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
एक जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12105 सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here