बलौदाबाजार। आज से सुशासन तिहार का तीसरा चरण शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सुशासन तिहार 2025 में मिली शिकायतों पर कार्यवाही का दौर भी जारी है। इसी के तहत बलौदाबाजार जिले के एक व्याख्याता के निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है,साथ ही तीन शिक्षकों का कार्य स्थल भी बदल गया है। महिला व्याख्याता लंबे समय से अनुपस्थित थीं वहीं तीनों शिक्षकों के विरुद्ध बच्चों ने उनके व्यवहार संबंधी शिकायत की थी।
सुशासन तिहार के अंतर्गत शिकायत मिली थी कि पलारी विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल खरतोरा में पदस्थ व्याख्याता एलबी प्रतिभा वर्मा लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही है और बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। शिकायत कलेक्टर दीपक सोनी के संज्ञान में आने पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को व्याख्याता एलबी प्रतिभा वर्मा के निलंबन का प्रस्ताव बना कर डीपीआई को भेजने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।






सुनील कुमार सोनी, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बैकोनी विकासखंड सिमगा को शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला सिमगा, देवेंद्र कुमार वर्मा,शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओड़ान विकासखंड पलारी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बैजनाथ खपरी विकासखंड पलारी, निविषा उपाध्याय सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बैकोनी को शासकीय प्राथमिक शाला कचलोन विकासखंड सिमगा में अध्यापन हेतु आदेशित किया गया है।
इन तीनों शिक्षकों के विरुद्ध स्कूल के बच्चों ने उचित व्यवहार नहींकरने, दुर्व्यवहार करने, समय पर स्कूल नहीं आने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच में अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई। जिसके बाद तीनों शिक्षकों का कार्यस्थल बदला गया है।
