ICC ने दिया जवाब, क्यों चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद मंच पर नहीं था कोई PCB अधिकारी

0
334

ICC vs PCB: चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो गया है. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया और ट्रॉफी लेकर अपने वतन वापस भी लौट आई है. लेकिन फाइनल के बाद हुए पुरुस्कार वितरण समारोह को लेकर हंगामा अभी भी मचा हुआ है. दरअसल स्टेज पर पीसीबी का कोई अधिकारी नहीं दिखा था, इसको लेकर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स और लोग सवाल उठा रहे थे. अब इस पर ICC का जवाब आया है.

टीम इंडिया के फाइनल मैच जीतने के ICC के अध्यक्ष जय शाह समेत 4 अधिकारी स्टेज पर मौजूद थे. इसमें BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया के साथ न्यूजीलैंड निदेशक रॉजर ट्वोज उपस्थित थे. ऐसा देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और कुछ लोगों द्वारा सबसे पहले सवाल उठाया गया कि मेजबान होने के बाद भी उनके बोर्ड (PCB) का अधिकारी स्टेज पर मौजूद क्यों नहीं था. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.













ICC ने दिया जवाब

ICC के स्पोकपर्सन ने जियो टीवी से बात करते हुए बताया कि आईसीसी ने पीसीबी चीफ मोहसिन नक़वी को अवार्ड वितरण समारोह के लिए मंच पर बुलाने का इंतजाम किया था लेकिन वह नहीं पहुंचे. नियम के मुताबिक आईसीसी केवल मेजबान बोर्ड के प्रमुख को इसके लिए बुला सकती है. जैसे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ. अन्य बोर्ड अधिकारी, चाहे वे आयोजन स्थल पर मौजूद हों, लेकिन वे मंच की कार्यवाही का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने मंच पर पीसीबी अधिकारी के नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि, ”चेयरमैन साहब की तबीयत ठीक नहीं थी. लेकिन पीसीबी की तरफ से स्टेज पर कोई नहीं था. वहां से सुमैर अहमद और उस्मान आए थे. लेकिन वे दोनों नहीं दिखे. हम चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान थे. इसलिए जो भी चेयरमैन साहब का प्रतिनिधित्व कर रहा था, उन्हें वहां होना चाहिए था. क्या उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया?”

भारत बना चैंपियंस, पाकिस्तान का बुरा हाल

चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. उसने दोनों शुरूआती मैच हारे थे और अंतिम मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत ने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते थे. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा एंड टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here