रायपुर। देश की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन डेका मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। उनका यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब देश में संभावित आतंकी हमलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में देश का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चल रहा है।
बीजापुर के कुर्रेगुटा पहाड़ी क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना और महाराष्ट्र की सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। जानकारी के अनुसार, इस संयुक्त अभियान में 10,000 से अधिक सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं, जिनमें पुलिस, अर्धसैनिक बल और कमांडो यूनिट्स तैनात हैं।





सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन का उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय शीर्ष माओवादी नेतृत्व को निशाना बनाना और लंबे समय से बने नक्सली ठिकानों को ध्वस्त करना है। अभियान के तहत इलाके की पूरी तरह घेराबंदी की गई है और किसी भी संभावित प्रतिक्रिया से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को तैयार रखा गया है।
IB चीफ तपन डेका का यह दौरा ऑपरेशन की निगरानी और आतंरिक सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। उनके साथ खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी सुरक्षा समीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
राज्य और केंद्र सरकार दोनों इस ऑपरेशन को लेकर अलर्ट मोड पर हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठकें हो रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन के परिणाम देश के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा नीति को निर्णायक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
