IAS अमित कटारिया प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे, मंत्रालय में दी ज्वाइनिंग, IAS डॉ रोहित यादव व रजत कुमार भी जल्द देंगे ज्वाइनिंग

0
948

Amit Katariya: छतीसगढ़ के चर्चित आईएएस अफसर अमित कटारिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद आज पांच साल बाद छत्तीसगढ़ लौटे है, आज उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात करके मंत्रालय में ज्वाइनिंग दी है , वहीं दो दिन बाद आईएएस रजत कुमार ज्वाइनिंग करेंगे, इनके बाद आईएएस डॉ.रोहित यादव भी लौट रहे। बता दें कि 2004 बैच के IAS अमित कटारिया 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये थे।

बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद आईएएस अफसर अमित कटारिया पांच साल बाद छत्तीसगढ़ लौट आए हैं, इसके साथ ही आईएएस रजत कुमार, ईएएस डॉ.रोहित यादव भी छतीसगढ़ लौटेंगे , बताया जा रहा है कि तीनो की वापसी के बाद राज्य प्रशासन को सचिव स्तर के अफसर मिल जाएंगे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here