CG : ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, बाल- बाल बचे छात्र, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, 

0
120

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में छात्रों से भरी बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही की बोलेरो में सवार सभी छात्र बाल- बाल बचे। सभी छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल झिरमिटी से डाँड़ गांव जा रहे थे। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा ट्रक चालक को फूट गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। यह पूरा मामला नेशनल हाईवे 130 उदयपुर मुख्य मार्ग के पास का है।

ट्रक ने बाइक को कुचला









वहीं शुक्रवार को कोटा में शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा कोटा नगर के रामनगर में हुआ था। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में जुगेश कुमार कोसले पिता दुर्जन प्रसाद कोसले उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दैजा की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा मृतक का भाई घायल हो गया।

 

लड़की देखने जा रहा था युवक

जुगेश कोसले अपने भाई और पिता और एक अन्य के साथ अपने गांव ग्राम दैजा से लड़की देखने के लिए दो मोटरसाइकिलों से रतनपुर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक CG 11 A 1811 मृतक जुगेश कोसले को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका बड़ा भाई राजकिशोर कोसले घायल हो गया। रफ्तार तेज होने की वजह से काफी दूर तक मोटरसाइकिल को घसीटते ले गया। स्थानीय लोगो ने ट्रक को रूकवाया और तत्काल कोटा पुलिस को घटना की जानकारी दी।

ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं लाश का पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया है। वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here