रच दिया इतिहास… वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद लिखा पूरा बजट, जानिए इसकी खासियतें!

0
493

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया, जो प्रदेश के इतिहास में एक अनोखा माना जा रहा है। अब तक कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही प्रस्तुत किए जाते थे, लेकिन इस बार 100 पृष्ठों का बजट पूरी तरह से उनके हाथों से लिखा गया है।

हस्तलिखित बजट का ऐतिहासिक महत्व
परंपरा की वापसी: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि हस्तलिखित बजट पेश करना परंपराओं की ओर वापसी का प्रतीक है।
पारदर्शिता: इस कदम से बजट में प्रामाणिकता और पारदर्शिता बढ़ाने का उद्देश्य भी स्पष्ट होता है।
डिजिटल युग में नया अंदाज: डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट का यह प्रयास एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।













क्या कहती है नई परंपरा?
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट कंप्यूटर-टाइप्ड रूप में पेश किया जाता था। लेकिन इस बार ओपी चौधरी ने पारंपरिक तरीके को अपनाते हुए अपना हाथों से लिखा हुआ बजट सदन में प्रस्तुत किया, जिससे इस ऐतिहासिक क्षण को और भी खास बना दिया गया है। इस अनूठे प्रयास से छत्तीसगढ़ में बजट पेश करने की प्रक्रिया में एक नई दिशा और पहचान प्राप्त हुई है, जो आने वाले समय में भी इस परंपरा को मजबूत करेगी।

आज 3 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश का 25वां आम बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस बजट को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट घोषित करेंगे। लेकिन जानिए, छत्तीसगढ़ बजट का इतिहास कितना अनोखा और दिलचस्प रहा है, जिसमें टेंट में बजट पेश करने से लेकर गोबर से बने ब्रीफकेस तक के अद्भुत किस्से शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ बजट इतिहास

पहला बजट टेंट में हुआ पेश
2001 में राज्य गठन के बाद पहले बजट को राजकुमार कॉलेज ग्राउंड में टेंट लगाकर पेश किया गया था। पहले वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने खर्च पर कड़ी नजर रखते हुए इसे प्रस्तुत किया था।

वित्त मंत्री को गंवानी पड़ी कुर्सी
भाजपा सरकार के दौर में, रमन सिंह के मुख्यमंत्री नियुक्ति के दौरान वित्त मंत्री अमर अग्रवाल समेत 12 विधायक ने रमन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस विवाद के चलते वित्त मंत्री को अपनी कुर्सी भी खोनी पड़ी।

गोबर से बने ब्रीफकेस का प्रयोग
2022 में तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने रायपुर के गोकुल धाम गोठान में गोबर से बने ब्रीफकेस के जरिए बजट पेश किया था। इस अनोखे तरीके ने कांग्रेस सरकार की गाय, गोबर और गोठानों पर जोर देने की पहल को भी उजागर किया।

पहली बार डिजिटल बजट
2024 में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GYAN थीम पर आधारित पहला डिजिटल बजट पेश किया, जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर विशेष ध्यान दिया गया। आज का 25वां बजट छत्तीसगढ़ बजट इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ कर रहा है, जो प्रदेश की परंपरा और नवाचार दोनों को साथ लेकर चलता है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here