जगदलपुर। जगदलपुर शहर में अनुपमा चौक से धरमपुरा जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर रेत से भरी ट्राली पलट गई। इस हादसे में गर्भवती महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद सड़क पर रेत फैल गई और ट्रॉली के पलटने से रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ट्रैफिक को सुचारु करने की कोशिश की।
यह हादसा जगदलपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनुपम चौक से धरमपुरा की तरफ जा रहा था। ट्रॉली रेत से भरी हुई थी। वहीं ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा और उसने 2 बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में गर्भवती महिला समेत 2 राहगीर घायल हो गए। ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई। सड़क पर रेत बिखर गई।






इस हादसे में गर्भवती समेत घायल हुए लोगों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद बीच सड़क पर ट्राली पलटने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक जाम को क्लियर करवाया। सड़क से ट्रॉली और रेत को हटाया गया। फिलहाल इस हादसे में घायल हुए दोनों की स्थिति ठीक है।
