महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के सरायपाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें चार लोगों के मौत की खबर सामने आई है. एक ही बाइक पर सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
शीतला मंदिर के पास की घटना
महासमुंद जिला के सरायपाली में एक ही बाइक पर सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए. सरायपाली नगर के शीतला मंदिर के पास ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ़्तार होने के कारण ये हादसा हुआ है. बाइक बिजली पोल से जा टकराई है. इसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.






20-22 साल के सभी युवक
हादसे का शिकार हुए सभी चार युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई गई. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायपाली में भर्ती किया गया है. सभी बेलमुंडी गांव के रहने वाले हैं.
