हाई कोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश : नवजात शिशुओं के इलाज के लिए सभी अस्पतालों में मुहैया कराए जरूरी सुविधाएं

0
177

 

बिलासपुर। सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के मामले में स्वतः संज्ञान लेकर दायर की गई याचिका को निराकृत करते हुए हाईकोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों में नवजात शिशुओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।























पिछले दिनों हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने उस खबर पर स्वतः संज्ञान लिया था, जिसमें बताया गया था कि एक ही इनक्यूबेटर (सेंकने की मशीन) में पांच नवजात शिशुओं को रखा गयाहै। सरकार से इस संबंध में कोर्ट ने जानकारी चाही थी कि यह किस अस्पताल की है। समाचार दुर्ग से प्रकाशित था। इस पर दुर्ग कलेक्टर ने बताया कि वह किसी भी सरकारी अस्पताल की तस्वीर नहीं है, किसी निजी अस्पताल की हो सकती है।

कोर्ट ने कहा- सुविधाओं की कमी आ रही है नजर…
कोर्ट ने खबर के उस भाग को भी संज्ञान में लिया जिसमें बताया गया था कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के अभाव में 5 साल के भीतर प्रदेश भर में 40 हजार बच्चों की मौत हो चुकी है। हाईकोर्ट की डीबी ने सुनवाई के दौरान कहा था कि, शासन की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि, सरकारी अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की कमी है। तब महाधिवक्ता की ओर से बताया गया कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, इनक्यूबेटर और वेंटिलेटर स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। कोर्ट ने इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि जितने भी सरकारी अस्पताल हैं वहां आवश्यक सुविधाएं और संसाधन मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश के साथ ही हाईकोर्ट ने यह जनहित याचिका निराकृत कर दी है।

चिंताजनक है छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु दर के आंकड़े
सरकार के नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) बुलेटिन पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में प्रति हजार जनसंख्या में गांवों में 23.4 और शहरों में 17.3 बच्चे जन्म लेते हैं। वहीं मृत्युदर की बात करें तो प्रति हजार जनसंख्या में छत्तीसगढ़ में गांवों में 40 और शहरों में 31 नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है। इस तरह छत्तीसगढ़ में प्रति हजार जनसंख्या में औसतन 38 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है। इसी आंकड़े को अगर एक लाख जनसंख्या में देखें तो यह 380 हो जाती है।

राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े पर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर काफी ज्यादा है। हाई कोर्ट में सरकार की ओर से दी गई जानकारी से यह स्पष्ट है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इस तरह की व्यवस्था अमूमन जिला अस्पतालों में की जाती हैं, वहीं अगर व्यवस्था है भी तो शिशु रोग विशेज्ञों की उपलब्धता नहीं है। आलम ये है कि प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पतालों में शिशु रोग विशेषज्ञों की काफी कमी है।

बहरहाल ये उम्मीद की जानी चाहिए कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में शिशुओं विशेषकर नवजात शिशुओं के इलाज की पार्यप्त व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी और इससे ही बच्चों के मृत्यु दर में कमी की जा सकेगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here