छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी, और बढ़ेगी गर्मी, अगले 48 घंटों में तापमान में इजाफा

0
108

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत मिले हैं. अगले 48 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है, जिससे प्रदेश में गर्मी का असर और तेज़ हो सकता है. इसके बाद मौसम में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं जताई गई है. इस बीच, प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. आइए जानते हैं आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम का पूरा हाल.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. विशेष रूप से मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.













पिछले 24 घंटों का मौसम सारांश
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान बिलासपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.0°C और अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.3°C दर्ज किया गया. वर्षा की बात करें तो कुकदुर (कबीरधाम) में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति
एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में 32° उत्तर अक्षांश और 70° पूर्व देशांतर के उत्तर में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर सक्रिय है. एक पूर्व-पश्चिम गर्त मध्य पाकिस्तान से लेकर दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तर गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर फैला हुआ है.

कल के लिए मौसम पूर्वानुमान
कल प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

अगले दो दिनों की चेतावनी
48 घंटे बाद भी एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

रायपुर के लिए विशेष स्थानीय पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 21 अप्रैल को दिन भर आकाश मुख्यतः साफ रहेगा, हालांकि शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 43°C और न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास रहने की संभावना है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here