रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज धूप और गरज चमक के साथ बारिश भी हो रही है। आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। इन दिनों मौसम सुबह से तेज धूप के बाद शाम के समय करवट ले रही है। फिर तेज हवाओं के साथ गरज चमक और बारिश हो रही है।
आने वाले दिनों तेज धूप के साथ भीषण गर्मी और बारिश की गतिविधि भी झेलनी पड़ सकती है। दिन का पारा दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। हालांकि इस बीच गरज चमक के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। दूसरी ओर अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच चुका है।





मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों में मध्य भागों में दिन का पारा दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। वहीं उत्तर भागों में दो से तीन डिग्री और दक्षिण भागों में एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस बीच आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में मेघ-गर्जन की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।
आज शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शाम के समय बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश और एक दो जगहों पर तेज हवाएं चलाने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी रायपुर में तेज हवाएं चली। साथ ही गरज चमक के साथ बारिश हुई। प्रदेश के एक दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है।
