डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस को करवारी रोड अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर कत्ल की गुत्थी सुलझाई. आरोपी ओमकार मण्डावी ने हत्या करने की सुपारी दिया था. योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को शराब पिलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया आरोपिये द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर हत्या करने का प्लान बनाये थे। मृतक द्वारा फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने पर आरोपी ओमकार मण्डावी हुआ आक्रोशित और बनाया हत्या करने का प्लान





दरअसल, 20 अप्रैल को ग्राम लतमर्रा से करवारी जाने वाले रोड मुख्य मार्ग ग्राम लतमर्रा में एक अज्ञात व्यक्ति की खुन से लथपथ शव मिलने पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 165/2025 धारा- 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिस पर एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्ग-दर्शन पर डोंगरगढ़ पुलिस एवं ओ0पी0 मोहारा की पुलिस टीम अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु जूट गये।
प्रकरण के विवेचना दौरान अज्ञात मृतक का देवलाल मण्डावी पिता स्व0 रामहू मण्डावी उम्र- 35 साल निवासी कन्हारगांव ओ0पी0 मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0 के रूप में पहचान किया गया। अज्ञात आरोपी के पता तलाश दौरान घटना दिनांक को मृतक देवलाल मण्डावी को ग्राम करवारी निवासी योगेश चौरे के साथ स्कूटी में जाते देखना पता चला जिस पर सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्षय के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य आधार पर संदेही योगेश चौरे निवासी ग्राम करवारी, महेन्द्र नेताम निवासी ग्राम करवारी एवं ओमकार मण्डावी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया।
पुछताछ पर पता चला कि आज से एक साल पहले मृतक देवलाल मण्डावी आरोपी ओमकार मण्डावी जो ईट भट्ठा का ठेकेदारी का काम करता है जिससे करीबन दो लाख पचास हजार रू0 उधार लिया था आारोपी ओमकार मण्डावी द्वारा पैसा वापस मांगने पर देवलाल मण्डावी हमेशा झगड़ा लड़ाई करते थे एवं धमकी भी देते थे। आरोपी ओमकार मण्डावी के भांजा महेन्द्र नेताम निवासी करवारी जो अपने मामा के यहंा ग्राम कन्हारगांव में रहता है जिसके द्वारा 03 माह पूर्व ग्राम करवारी निवासी अपने दोस्त योगेश चौरे को ग्राम कन्हारगांव निवासी देवलाल मण्डावी को जान से मारना है मेरे मामा को बहुत परेशान कर रहा है करके बताया था जिस पर योगेश चौरे भी मारने के लिये तैयार हो गया। घटना के एक सप्ताह पूर्व गांव में मीटिंग हुआ था जिसमें मृतक देवलाल मण्डावी द्वारा आरोपी ओमकार मण्डावी को फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दिया था।
जिस पर आरोपी ओमकार मण्डावी एवं महेन्द्र नेताम दोनों मामा-भांजा देवलाल मण्डावी को जान से मारने के लिये योजना बनाये। 20 अप्रैल को आरोपी महेन्द्र नेताम अपने दोस्त करवारी निवासी योगेश चौरे से संपर्क कर उसे अपने साथ लेकर कटली शराब भट्ठी गये दोनों शराब पिये बाद महेन्द्र नेताम अपने मामा को ग्राम कलकसा बुलाये जहां आरोपी ओमकार मण्डावी द्वारा देवलाल मण्डावी को आज से मारना है जितना खर्चा लगेगा मैं दंुंगा कहा तब योगेश चौरे 5-6 लाख रूपये लगेगा कहा तो ओमकार मण्डावी तैयार हो गया। मृतक देवलाल मण्डावी के मोटर सायकल घटना के 4-5 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था मोटर सायकल को डोंगरगढ़ में बनवाने दिया था।
जो बन गया है एवं एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति तुम्हे बुला रहा है कहकर बहना बनाकर देवलाल मण्डावी को घर से लाने एवं उसे दारू पिलाने खिलाने के लिये योगेश चौरे को 5000/-रू0 देकर ग्राम कन्हारगांव भेजा दिये। ओमकार मण्डावी अपने घर चले गये। मृतक देवलाल मण्डावी को आरोपी योगेश चौरे डोंगरगढ़ लेकर आये। बाद डांेंगरगढ़ में योगेश चौरे व देवलाल मण्डावी शराब पिये। आरोपी महेन्द्र नेताम दूर छुपकर नजर रख रहे थे। देवलाल मण्डावी को ज्यादा नशा हो गया था जिसे अकेले छोड़कर योगेश चौरे घर चला गया। ओरोपी महेन्द्र नेताम चुपके से देवलाल मण्डावी का पीछा कर रहा था जिसे अकेले पैदल करवारी रोड तरफ जाते देखकर आरोपी योगेश चौरे को बुलाया।
दोनों मोटर सायकल में बैठकर मोटर सायकल महेन्द्र नेताम चला रहा था और पीछे बैठे योगेश चौरे एक सागौन के डण्डा से पैदल जा रहे देवलाल मण्डावी के चेहरे में वार कर दिया जिससे देवलाल मण्डावी नीचे जमीन में गिर गया गिरने के बाद योगेश चौरे उसके बाद महेन्द्र नेताम सागौन के डण्डे से देवलाल मण्डावी के सिर एवं चेहरे मार कर हत्या कर मौके से फरार हो गये। सम्पूर्ण घटना के दौरान ओमकार मण्डावी आरोपी योगेश चौरे एवं महेन्द्र नेताम से लगातार मोबाईल में संपर्क में रहकर सलाह देते रहें है। देवलाल मण्डावी की हत्या आरोपी ओमकार मण्डावी के कहने पर ही आरोपी योगेश चौरे एवं महेन्द्र नेताम द्वारा किया गया है।
