हर-हर महादेव : आज से पवित्र सावन महीने की शुरुआत, शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

0
35

रायपुर. आज से श्रावण महीने की शुरुआत हो गई है. सावन भर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. साथ ही भक्त हर सोमवार को व्रत भी रखते हैं. तो वहीं मंगलवार को कई भक्त माता पार्वती का ‘मंगला गौरी’ व्रत भी रखते हैं. आज सावन महीने के पहले दिन शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. सभी शिव मंदिरों में भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.

बता दें कि इस साल अधिक मास के चलते श्रावण का महीना 59 दिनों का होगा. जो कि आज से 31 अगस्त तक चलेगा. सावन को लेकर प्रदेशभर के मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. राजधानी के मंदिरों सहित कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here