कोरोना से भी अधिक मौत हो रही शराब से , सजग हो जाये युवा- रतन शर्मा
विशेष शिविर में स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया लोगों को जागरूक
रायगढ़ । शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंन्ध्रा के साथ दिवसीय विशेष शिविर बिरनीपाली जीरानाला में रायगढ़ से संजीवनी अस्पताल के संचालक एवं भारत स्काउट एवं गाइड के कमिश्नर पुरुषोत्तम अग्रवाल तथा रोटरी क्लब का रायगढ़ ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अजय बेरवाल, उमेश थवाईत एवं आगामी अध्यक्ष नीरज गुप्ता शिविर स्थल में पहुंचकर स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं को पुस्तक कॉपी पेन एवं थाली -गिलास बांटकर उनका प्रोत्साहन किया वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा की अगवाई में डेढ़ सौ वृद्धजनों को कंबल बांटकर सेवा कार्य किया गया ।
विदित हो कि नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम को लेकर इन दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष शिविर ग्रामीण अंचलों में संचालित है इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेन्ध्रा के एनएसएस इकाई का विशेष शिविर बिरनीपाली जीरानाला सत्य महिमा आश्रम में 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक संचालित है जहां स्कूल के साठ स्वयंसेवक प्राचार्य राजकुमारपटेल केदिशा निर्देश तथा अपने कार्यक्रम अधिकारी बुद्धदेव मिश्रा एवं कार्यक्रम सहयोगी सरोज साहू के नेतृत्व में शिविर स्थल में पहुंचकर विभिन्न रचनात्मक सेवा कार्यों को अंजाम दे रहे हैं । इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल रायगढ़ के समाजसेवी संस्था से पदाधिकारी को लेकर शिविर में पहुंचे तथा बरमकेला चैंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष रतन शर्मा, रामेश्वर बारिक, बाबूलाल पटेल, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक एवं शोभादास महंत भी सामग्री वितरण में अपनी विशेष भूमिका निभाई ।
शिविर स्थल पर पहुंचते ही अतिथियों का कीर्तन मंडली एवं गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया एवं भजन कीर्तन करते हुए शिविर स्थल तक ले जाया गया जहां राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं मां शारदा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई और एनएसएस के गीत उठे समाज के लिए उठें उठें उठें . . जगे समाज के लिए जगें जगें जगे .. का भी सामूहिक स्वर में गायन किया गया कार्यक्रम अधिकारी बुद्धदेव मिश्रा ने शिविर की गतिविधि एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा आगंतुक अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया।पत्रकार मोहन नायक ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों को ग्रामीण जागरूकता और शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उद्बोधन क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों की जानकारी दी तथा अपने प्रेरक उद्बोधन में वृद्धजनों की सेवा सहयोग को अपने जीवन में उतारने खुद को सुधारने,नशा से दूर रहने का भी आह्वान किया। श्री पटेल ने नशा के खिलाफ गीत के माध्यम से समां बांधा ।
नशा के दुष्परिणामों से व्यथित हैं समाज – रतन शर्मा
बरमकेला अंचल के प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने कहा कि नशा से हमारा समाज खोखला हो रहा है इससे समाज को बचाने के लिए युवाओं को संकल्प लेना है जितनी मौत कोरोना से नहीं होती उससे अधिक मौत शराब सेवन से हो जा रही है इसलिए हमें सजग होने की आवश्यकता है इसके दुष्परिणों से हमारा समाज व्यथित है ।
सेवा से मिलता है सुकून – पुरुषोत्तम अग्रवाल
रायगढ़ से पहुंचे समाजसेवी एवं संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक तथा भारत स्काउट एंड गाइड के आयुक्त पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति अपने व्यस्ततम समय में समाज सेवा में राजनीति के रचनात्मक कार्यों के लिए जब समय देता है तो उसे सुकून मिलता है आपके पास हमें आकर एक विशेष सुखद अनुभूति हुई है हमने अपने छात्र-छात्राओं के लिए सहयोग के रूप में कुछ सामग्री प्रदान की है यह उन्हें प्रेरणा देगी हमारी यही मान्यता है ।
बुजुर्ग महिला पुरुषों को बांटा गया कंबल
शिविर स्थल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अध्यक्ष रतन शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा डेढ़ सौ महिला एवं पुरुष वृद्ध जनों को कंबल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई कंबल प्राप्त कर वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर विशेष संतुष्टि एवं आशीर्वाद का भाव अभिव्यक्ति देखी गई ।वही एनएसएस परिवार की ओर से समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया रायगढ़ से पधारे पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं रतन शर्मा द्वारा कीर्तन मंडली के कलाकारों का भी नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया गया ।