सरगुजा-बलरामपुर में गिरे ओले, सड़क से खेतों तक बिछी बर्फ की मोटी चादर, ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान

0
358

 

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम पूरी तरह से बदल गया है. सरगुजा और बलरामपुर समते कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सब्जी और मक्का की खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं हैं., जिससे किसानों की मुसीबतें बढ़ गईं.













बलरामपुर में जमकर गिरे ओले
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में झमाझम बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. वहीं कई इलाके ओलावृष्टि की सफेद चादर से ढक गए, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, ओलावृष्टि के चलते खेत में गेहूं, चना, मक्का की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

शिमला की तरह नजर आया लहसुनपाठ गांव
कोटपाली लहसुन पाठ गांव इलाका बर्फ की चादरों से ढक गया. आज सुबह लहसुनपाठ गांव इलाका शिमला की तरह नजर आया. इलाके में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि आंकलन करने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान
इधर, सरगुजा जिले में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. खेत से सड़कों बर्फ की चादर बिछ गई. इलाके में हुई जोरदार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इस ओलावृष्टि से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है. बता दें कि बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here