रायपुर। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL), जो हीरा ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। उसने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए दिनेश मिरानिया के परिवार को ₹21 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। यह सहायता GPIL की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत दी जा रही है, जिसका उद्देश्य श्री मिरानिया के दोनों बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करना है।
कंपनी यह चेक कल आयोजित होने वाली शोक सभा के दौरान औपचारिक रूप से सौंपेगी। यह मानवीय पहल उन परिवारों के प्रति GPIL की गहरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिनके सदस्य राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं। हीरा ग्रुप, जिसका मोटो Growing Stronger Together है, इस प्रकार की सामाजिक पहलों के माध्यम से लगातार अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करता रहा है।






