




धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूली बच्चों से भरी वैन की टाटा एस वाहन टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों को मगरलोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए हैं जबकि टाटा एस खेत में जाकर पलट गई। सभी बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल के बताये जा रहे हैं। वैन में कुल 10 बच्चे सवार थे। बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे।
