CG News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए चार ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की हालत गंभीर, डिप्टी सीएम ने की मुलाकात

0
116

कबीरधाम। कबीरधाम के थुवापानी जंगल में भालू के हमले में चार ग्रामीण घायल हो गए, जिनका कवर्धा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बेहतर इलाज और वन विभाग से तत्काल सहायता का निर्देश दिया।

कबीरधाम जिले के ग्राम थुवापानी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान ग्रामीणों पर दो भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए। इन घायलों का उपचार कवर्धा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में ग्राम बाघूटोला निवासी सुखराम पटेल, उमेंद पटेल, ग्राम चिखली निवासी फूल बाई और ग्राम दियाबार निवासी राजमती शामिल हैं। इन सभी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज जारी है।













एक ग्रामीण को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं, आज सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा तत्काल जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विजय शर्मा ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। वन विभाग द्वारा तत्काल राहत के तौर पर घायलों को सहायता राशि प्रदान की गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here