सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: गांजा तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार,

0
25

सरगुजा पुलिस द्वारा नवाबिहान अभियान अंतर्गत ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
• बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतरराज्जीय आरोपी सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार।
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे नशे के तस्करो पर की जा रही लगातार कार्यवाही।
• आरोपियों के कब्जे से कुल 50 किलोग्राम का गांजा किमती लगभग 7 लाख 50 हजार बरामद।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थो की खरीद बिक्री करने वाले तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थो पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), पुलिस अनुविभागिय अधिकारी (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्री अभिषेक पाण्डेय को मुखबीर से सुचना मिली की बस स्टैंड के पीछे कबीर आश्रम के पास कुछ संदिग्ध बड़ी मात्र मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर खरीद बिक्री कर रहे हैं।











तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना के आधार पर संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूक्षताक्ष करने पर अपना नाम प्रमोद प्रधान साकिन लैलूंगा रायगढ़, बबलू पटेल एवं क्लेक्टर विंद दोनों साकिन भदोही उत्तरप्रदेश का होना बताये, आरोपियों की तलाशी लेने पर कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया हैं, आरोपीयों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 20 (सी ), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, संदीप सिंह, आरक्षक शाहबाज अंसारी, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, मंटू गुप्ता, साइबर सेल से आरक्षक अशोक यादव नगर सैनिक सुनील गुप्ता शामिल रहे।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here