CG News: कलेक्टर निवास के पास नर्सरी में लगी आग, रात 2 बजे दमकल ने पाया आग काबू

0
61

 

बलोदा बाजार। बलौदा बाजार जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के आवास के पास स्थित नर्सरी में अचानक आग लग गई। घटना बुधवार रात करीब 2 बजे की है। पतझड़ के कारण सूखे पत्तों में आग तेजी से फैल गई थी।













आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने तुरंत दमकल की गाड़ियां बुलवाई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया। नर्सरी के निकट एक कच्चा मकान था, जो सरकारी आवास से सटा हुआ था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों का कहना है कि, मुख्य मार्ग पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में देर रात तक युवा बैठे रहते हैं। संभावना जताई जा रही है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी होगी। कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस की सतर्कता और दमकल विभाग की तुरंत कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here