दंतेवाड़ा में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, राइफल और गोला बारूद बरामद

0
113

 

दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है. इस महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु के रूप में हुई है. इसपर 25 लाख रुपये का इनाम था.













रेणुका तेलंगाना के वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी और DKSZ की प्रेस टीम प्रभारी और SZCM रैंक की थी. एनकाउंटर स्थल से INSAS राइफल और अन्य हथियार गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

दंतेवाड़ा के थाना गीदम और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ के सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार के इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की DRG टीम निकली थी. इसी दौरान सोमवार सुबह माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई. इसमें सुरक्षाबलों ने रेणुका को मार गिरा.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here