जशपुर। जशपुर के नमन खूंटिया ने 99.17% अंकों के साथ छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में प्रथम स्थान हासिल किया। इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले नमन के पिता दुकानदारी और खेती-किसानी करते हैं।
दसवीं के टॉपर नमन खूंटिया ने पहला स्थान हासिल किया है। नमन और इशिका बाला ने संयुक्त रूप से 99.17% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। नमन का सपना इंजीनियर बनना है। जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी नमन ने संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर से पढ़ाई कर यह सफलता अर्जित की। उनके पिता दुकानदारी के साथ-साथ खेती-किसानी करते हैं।






