Chhattisgarh News: सिंचाई विभाग के SDO को किसानों ने बनाया बंधक, छोड़ने के लिए ये रखी शर्त

0
106

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां सिंचाई विभाग के SDO को किसानों ने बंधक बना दिया है. यहां किसान अपनी मांगों को मनवाने पर अड़े हुए हैं. एसडीओ को किसानों ने घेरकर रखा हुआ है. माहौल गर्म है. पूरा मामला फिंगेश्वर ब्लॉक का है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लेकिन किसान एसडीओ को छोड़ने के लिए राजी नहीं हैं. किसानों ने इसके लिए एक शर्त रखी है.

ये है वजह
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के बेलर गांव में आज बुधवार को उस समय हालात गर्म हो गए जब नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के SDO को बंधक बना लिया. करीब 600 एकड़ में लगी रबी फसल पानी की कमी से सूखने की कगार पर है और 10 दिन से पानी की गुहार लगाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसानों का सब्र आखिरकार टूट गया.













400 एकड़ फसल खतरे में
बेलर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि नहर में पानी होते हुए भी उन्हें सप्लाई नहीं दी जा रही है. नतीजतन, 400 एकड़ से ज्यादा रकबा सूख रहा है. किसान लगातार विभाग से संपर्क कर रहे थे, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. अब उन्होंने दो टूक कह दिया है कि जब तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आएगा, तब तक SDO को छोड़ा नहीं जाएगा.

 

फिंगेश्वर पुलिस मौके पर, माहौल तनावपूर्ण
घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी तक हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन किसानों का आक्रोश साफ देखा जा सकता है. SDO फिलहाल ग्रामीणों के घेरे में हैं और किसान उन्हें तब तक छोड़ने को तैयार नहीं जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here