मंडल के 15 स्टेशनों में “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए 17 स्टॉलों की सुविधा

0
176
FILEPHOTO

यात्रियों को मिल रही है विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पाद खरीदने की सुविधा

अकलतरा, बुढ़ार व विश्रामपुर स्टेशनों में उपलब्ध स्टॉल के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित है























बिलासपुर 30 मार्च 2024। रेलवे की व्यापक पहुंच और महत्व को ध्यान में रखते हुये स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों में “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” स्टॉल स्थापित किए गए है । इस योजना के तहत बिलासपुर सहित मंडल के कोरबा, जांजगीर-नैला, अनूपपुर, पेंड्रारोड़, उसलापुर, विश्रामपुर, शहडोल, बुढ़ार, सक्ती, अम्बिकापुर, अकलतरा, चाम्पा, रायगढ़, ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म में स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए कुल 17 स्टालों की सुविधा रेलवे प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

बिलासपुर सहित मंडल के कोरबा, जांजगीर-नैला, अनूपपुर, पेंड्रारोड़, उसलापुर, शहडोल, सक्ती, अम्बिकापुर, चाम्पा, रायगढ़, ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनों के स्टालों का संचालन स्थानीय स्व-सहायता समूहों तथा स्थानीय उत्पादकों द्वारा किया जा रहा है | इस योजना से स्थानीय लघुकार, कारीगरों, हस्तशिल्पों की आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो रही है । साथ ही स्थानीय उत्पादों को पहचान भी मिल रही है ।

इच्छुक व्यक्ति अथवा उत्पादक जो इस योजना के अंतर्गत अपने उत्पाद की बिक्री के लिए विश्रामपुर, अकलतरा एवं बुढ़ार रेलवे स्टेशनों के स्टॉलों का संचालन करना चाहते हैं वे संबंधित स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक के पास आवेदन कर सकते हैं |



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here