CG News: ट्रेलर के डीजल टैंक में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट, वेल्डर झुलसा, वाहन में लगी भीषण आग

0
121

 

कोरबा।  कोरबा में वेल्डिंग के दौरान ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद वाहन में भीषण आग लग गई और वेल्डिंग कर रहा कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घायल कर्मचारी आग की चपेट में आने के बाद जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहा है।













वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी चिंगारी से हुआ विस्फोट यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर का है। जानकारी के अनुसार, काशी नगर निवासी दिनेश कुमार बरेठ (31 वर्षीय) आरकेटीसी कंपनी में वेल्डर का काम करता है। शुक्रवार को वह एक ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक की वेल्डिंग कर रहा था, जिसमें थोड़ा डीजल बचा हुआ था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ और दिनेश गंभीर रूप से झुलस गया।

आग की चपेट में आ सकते थे कई वाहन टैंक फटने के बाद ट्रेलर वाहन में भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां आस-पास कई दुकानें और वाहन खड़े थे। गनीमत रही कि इस हादसे में घटनास्थल के आसपास मौजूद चार पहिया और दोपहिया वाहन आग की चपेट में आने से बच गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पाइप से पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

वेल्डर बिलासपुर अस्पताल में भर्ती इधर, गंभीर रूप से घायल दिनेश को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर अपोलो रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

आर्थिक संकट में पीड़ित परिवार

वेल्डर अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य हैं। उनके परिवार में पत्नी, बच्चे, माता-पिता और भाई हैं। परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है और इस हादसे के बाद उनकी परेशानियां और बढ़ गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here