छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

0
178

सुकमा। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. सुकमा जिले के सलातोंग इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है. वहीँ एक नक्सली के शव मिलने की खबर भी है.

जानकारी के मुताबिक़, मुठभेड़ किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सलातोंग इलाके में हुई है. पेसेलपाड़ व आसपास के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के और कोबरा 208-204 बटालियन के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलाई.













बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है. वहीँ एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here