छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। इसी के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बताया कि छत्तीसगढ़ में इस बार दो चरणों में 90 विधानसभा सीटों में चुनाव होंगे।
इन तारीखों में डाले जाएंगे वोट
छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे। 7 और 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं एक साथ 5 राज्यों में हुए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
मिलेगी यह सुविधा
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, . PwD के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है, अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी…”