CG NEWS: ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही…पांच आरोपी गिरफ्तार, 13 मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम, चेक बुक जप्त

0
38

भिलाई 24 जून । ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की गई है। जामुला क्षेत्र में लोटस 365 बुक 46 नाम के संचालित हो रहे 2 पैनल को ध्वस्त किया गया है। विभिन्न बैंक के खातो से सट्टे के रुपयों का ट्रांजैक्शन किया जा रहा था। 5 आरोपियों से 01 नग लैपटॉप, 13 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाइल नंबरों का भी खुलासा हुआ है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दुर्ग जिले में महादेव एप आन-इन सट्टा एवं द्वारा चलने की सूचना मिलने पर आई.डी. ऐप के माध्यम से आन लाइन सट्टे का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। एण्टी क्रम सायबर युनिट एवं थाना जामुल की संयुक्त टीम के द्वारा अनलाइन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही यो दौरान आन लाईन सट्टा महादेव एप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एन्टी ब्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को जामुल में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा आन-लाईन महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई। एण्टी कार्यम एएड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेनन के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा फौजी नगर 32 एकड़ पर एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑनलाईन सहा लोटस 365-46 ब्रांच के 02 पैनल 1.LOTUS365.IN 2LOTU5365, WIN का संचालन कर रहे 05 अरोपियों को पकड़ा गया उक्त प्राय के आरोपियों के कब्जे से 01 नग सेपटॉप, 13 नग मोबाइल एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं दस्तावेज जप्त किया गया । जोकि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना जामुला से की जा रही है।











उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. सत्येन्द्र मंदरिया आरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह, नितिन सिंह, तिलेश्वर राठौर, विक्रान्त कुमार धीरेन्द्र यादव, गुणित कुमार, फारूक खान, चित्रसेन साहू एवं थाना जामुल से सउनि इमानवेल खलखो, आरक्षक अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगण – अमित कुमार राजभर पिता रामेश्वर प्रसाद राजभर उम्र 23 वर्ष सा. आदर्श नगर केम्प 01, विशाल कुमार राय पिता भीषम कुमार राय उम्र 19 वर्ष सा. कैम्प 01 संग्राम चौक, गुड्डू राजा पिता महेश यादव उम्र 22 वर्ष सा. नंदनी रोड सुभाष नगर शिव मंदिर, दीपक साव पिता राजू साव उम्र 22 वर्ष सा. सुभाष नगर खेल मैदान, सुनील सिंह पिता सुगेर सिंह उम्र 30 वर्ष सा. ईडब्ल्यूएस 378 हाउसिंग बोर्ड जामुल ।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here