जशपुर में मिला हीरे का भंडार,ई-नीलामी जारी करेगा खनिज विभाग

0
3672

 

जशपुर। जशपुर के तुमला गांव में हीरे का भंडार मिला है, हीरे 25 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में मिले हैं।खनिज विभाग के अतिरिक्त निदेशक डी महेश बाबू ने कहा कि जल्द ही राज्य भूविज्ञान एवं खान विभाग हीरा खनन के लिए ई-नीलामी जारी करेगा. हीरे के ब्लॉक की खोज भूविज्ञान और खान निदेशालय, छत्तीसगढ़, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खनिज अन्वेषण और परामर्श के संयुक्त सर्वेक्षण में की गई थी।























छत्तीसगढ़ में हीरे यहां पाए जाते हैं:- गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के पायलखंड, बेहराडीह में पाए जाने वाले हीरों की गुणवत्ता विश्व स्तरीय है। यहां की हीरे की खदान देश की सबसे बड़ी हीरे की खदानों में से एक है। गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जांजगीर-चांपा में भी अलग-अलग स्थानों पर हीरे के भंडार होने की पुष्टि हुई है।

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here