देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने कोरबा, लैंको पावर प्लांट का किया निरीक्षण

0
14

रायपुर। देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने आज कोरबा का दौरा किया और लैंको पावर प्लांट का निरीक्षण किया। उनके इस दौरे से लैंको प्लांट को नई जिंदगी मिलने की उम्मीद है, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी खुलने की संभावना है।

गौतम अडानी अपने चार्टर्ड प्लेन से रायपुर और रायगढ़ होते हुए कोरबा पहुंचे, और फिर हेलीकाप्टर से पताढ़ी स्थित अडानी पॉवर लिमिटेड (लैंको अमरकंटक) पहुंचे। उन्होंने लगभग दो घंटे तक प्लांट में बिताए और इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने प्लांट के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्लांट की कार्यक्षमता और उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की।









सूत्रों के अनुसार, गौतम अडानी लैंको अमरकंटक में और भी विस्तार के मूड में हैं। उनके इस दौरे से क्षेत्र में आर्थिक विकास की नई संभावनाएं खुलने की उम्मीद है। अडानी ग्रुप के इस विस्तार से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना है, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलने की उम्मीद है।

गौतम अडानी के इस दौरे से कोरबा और आसपास के क्षेत्र में आर्थिक विकास की नई उम्मीदें जगी हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here