महासमुंद। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए महासमुंद सीट से भाजपा उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम साय ने आम सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के दिए विवादित को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि पहले लाठी मुझे मारो।’






प्रधानमंत्री जी ल लौठी ले मारे के सोचने वाला कांग्रेसी मन!!
आज मैं तुमन ले कहत हौं
"महूँ हव मोदी के परिवार, अगर तुमन म हिम्मत हे, तो पहला लौठी मोला मारव"#पहली_लाठी_मुझे_मार pic.twitter.com/ndteNuCdzn
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 3, 2024
मुख्यमंत्री साय ने कहा, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी ने जो प्रधानमंत्री जी के लिए अनर्गल टिप्पणी की। एक नेता प्रतिपक्ष का देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी की हम निंदा करते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा, कांग्रेसी समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर अनर्गल बयान देते थे, पर मोदी जी कहते हैं पूरा देश मेरा परिवार है। कांग्रेसी ये भूल जाते हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं और पूरे विश्व में उन्होंने भारत का मान बढ़ाया है।
क्या था महंत का विवादित बयान
दरअसल, कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान ने पीएम मोदी को लेकर काफी विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा- हमें मोदी का मुड़ (सिर) फोड़ने वाला सांसद चाहिए। अब इस मामले में भाजपा का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज दोपहर 2 बजे बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराएगा।
