रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को बेंगलुरु से इन्वेस्टर कनेक्ट समिट में शामिल होकर रायपुर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने राज्य में हो रही सीबीआई की कार्रवाई को लेकर सीएम साय ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा- महादेव सट्टा ऐप को लेकर जांच हो रही है। उनके पास कहने को कुछ नहीं है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टा का लत लगा दिया गया।
बघेल के यहां सीबीआई रेड को लेकर कहा, महादेव सट्टा ऐप की जांच सीबीआई कर रही है और इसके दोषियों के बचने का रास्ता नहीं है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद की गई, जिसकी अब गहन जांच हो रही है। जो भी इसमें शामिल होगा, चाहे कोई भी हो, कार्रवाई तय है।





