सीएम साय ने कहा- हर-हर महादेव, डिप्टी सीएम विजय और अरुण बोले…

0
98

रायपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बदला लेना शुरू कर दिया है। भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात देश के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया। आधी रात डेढ़ बजे घातक ड्रोन और मिसाइलों से हुए इस हमलों के जरिए नौ जगहों पर आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया गया। इस मामले में छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘हर-हर महादेव, बंदे मातरम।

 













 

वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर सेना के शौर्य की तारीफ की। आतंकियों ने कहा था मोदी को बता देना, कल रात पीएम मोदी ने बता दिया, आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिला दिया…। दूसरे ट्वीट में लिखा कि “ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है”। “सबका का बदला लिया जाएगा”। ऑपरेशन सिंदूर —-
“चुन चुन कर बदला लिया जाएगा”

 

अरुण साव ने लिखा कि जब नाश मनुज पर छाता है। पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 “सिंदूर” उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है।
घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना। वंदे मातरम्।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here