CM साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 25 सौ परिवारों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी की

0
67

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी की. छत्तीसगढ़ के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए स्वीकृत 15 हजार आवास किए हैं। आज कुल दस करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में अंतरित किए गए है। प्रथम किस्त के रूप में 2500 परिवारों को 40-40 हजार रुपए जारी किए गए है।

मुख्यमंत्री ने राशि अंतरण कार्यक्रम में मंत्रालय से वर्चुअली जुड़े 17 जिलों के हितग्राहियों से की बात, आवास निर्माण के लिए पहली किस्त मिलने पर दी बधाई













इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्रीसुबोध सिंह और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह और प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here