राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर सीएम भूपेश बघेल की पहली टिप्‍पणी, जानिए क्‍या कहा

0
36

रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। इस पर छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। इसे लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम बघेल ने कहा, तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें। आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”। इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है। यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में। जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। कोर्ट ने 30 दिन का वक्‍त दिया था, इसे लेकर ऊपरी अदालत में चैलेंज कर सकते थे। लेकिन हम लड़ेंगे और सत्‍य की जीत होगी।























छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई। वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे।

इधर, सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने पर रायपुर में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, मोदी सरकार अपने अडानी प्रेम में लोकतंत्र का गला घोंटकर विपक्ष की आवाज दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है, इसके विरोध में आज कांग्रेस ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदर्शन किया।

 

न्यूज साभार नई दुनिया



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here