रायपुर। नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. इस जीत के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन कर देशवासियों का दिल जीत लिया. लगातार दूसरे ओलंपिक में उन्होंने मेडल जीतने का करिश्मा कर दिखाया. इसके पहले टोकियो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
पेरिस ओलम्पिक में भारतीय शूरवीर @Neeraj_chopra1 को रजत पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।
नीरज ने लगातार दो ओलम्पिक में मेडल जीत कर भारत को गौरवान्वित किया है। शाबास नीरज।#Cheer4Bharat#OlympicGames pic.twitter.com/zltrTZ5u3r
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 8, 2024
ब्रांज मेडल जीतने पर इंडियन हाकी टीम को सीएम साय ने दी बधाई
सीएम विष्णुदेव साय ने पेरिस ओलंपिक खेलों में ब्रांज मेडल जीतने पर इंडियन हाकी टीम को भी बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्पेन के विरुद्ध भारतीय टीम ने शानदार मैच खेला. उन्होंने कहा कि हाकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और भारत की टीम ने आज शानदार खेल दिखाते हुए देश की प्रतिष्ठा को विश्व पटल में बनाये रखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक के अपने सभी मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इसके लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह को भी बधाई है जिन्होंने आज दो गोल दागकर देश की विजय सुनिश्चित कर दी.