भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति जताया आभार

0
132

 

 











रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 के 10 नगरीय निकायों में भाजपा को मिली सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की जनता के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही निकाय चुनाव के लिए पार्टी की ओर से जारी ‘अटल विश्वास पत्र’ में किए गए वायदों को शत-प्रतिशत पूरा करने का भरोसा दिलाया. यह भी पढ़ें : पंजे को पटखनी : कांकेर नगर पालिका में BJP ने ढहाया कांग्रेस का अभेद किला, 5 दशक से राज कर रहे पंजे की पकड़ हुई कमजोर

छत्तीसगढ़ में भाजपा की एकतरफा जीत के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा पर भरोसा किया है, मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. सरकार ने 13 महीनों के कार्यकाल में विकास के जो काम किए, उस पर विश्वास किया है. चुनाव के दौरान जारी ‘अटल विश्वास पत्र’ पर विश्वास किया है, जिसकी वजह से नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाए हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं, उसी तरह से अटल विश्वास पत्र के जरिए मतदाताओं से किए गए वादों को वायदों को पूरा करेंगे. कांग्रेस जिस तरह से ठगने का काम करती थी, वैसा नहीं होगा. अटल विश्वास पत्र को हमारी सरकार शत-प्रतिशत पूरा करेगी.

विष्णु देव साय ने कहा कि चुनाव के दौरान शीर्ष नेताओं का जिस तरह से मार्गदर्शन मिला, उनको भी धन्यवाद करना चाहेंगे. चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी थे. नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक व्यवस्था बनी थी. सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने टीम भावना के साथ काम किया. इसके साथ देवतुल्य कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं, जिनके प्रयासों से हमें सफलता मिली है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिस तरह से पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की थी. महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव कराकर हर नगरीय निकाय में काबिज थे. पांच सालों तक उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया. हमने मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से कराकर जनता को अधिकार दिया, और आज जनता का विश्वास पार्टी के प्रति बढ़ा है, और ऐतिहासिक जीत दिलाए हैं.

उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष तरीके से हुए पिछले चुनाव में रायपुर का महापौर बनने वाले इस बार पार्षद का चुनाव नहीं जीत पाए हैं. तो जो आज पार्षद बन नहीं पाए, वो पिछली बार महापौर बन गए थे. लेकिन इस परिपाटी से जनता का हित नहीं होता है. हमने लोकतंत्र बहाल किया है. 10 नगर निगम में 10 जीत रहे हैं. कांग्रेस पूरी तरह से क्लिन स्वीप हो गई है. इसी तरह से 49 नगर पालिका में से 33 में भाजपा जीत रही है. इसी तरह से 114 नगर पंचायत में से 84 में भाजपा जीत चुकी है. मतदान समाप्त होते-होते नक्शा कुछ और ही होगा.











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here