छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा पहुंचे दिल्ली, बोले- राज्य से भी निकलेंगे बेहतरीन खिलाड़ी

0
63

रायपुर। छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा आज दिल्ली पहुंचे। वहां पर उन्होंने प्रतिष्ठित डेविस कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की तैयारियों और आगामी मुकाबलों पर चर्चा की।

महासचिव होरा ने बताया कि, डेविस कप भारतीय टेनिस के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और इसमें टीम की तैयारियों को लेकर गहरा विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि, हमारे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।













भारतीय टेनिस के भविष्य को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल तकनीकी पहलुओं, रणनीतियों और भारतीय टेनिस के भविष्य को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में टेनिस के विकास को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि, आने वाले समय में राज्य से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, अब छत्तीसगढ़ में टेनिस का नया युग आएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने 14 पद स्वीकृत किया, जिससे उच्च प्रशिक्षण की सुविधा प्रदेश के खिलाड़ियों को भी मिलेंगी। नवनिर्मित हाई-टेक टेनिस स्टेडियम से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे।

विक्रम सिंह सिसोदिया के प्रयासों की सराहना की

उन्होंने विक्रम सिंह सिसोदिया, जो छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं उनके प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि, उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इससे टेनिस खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं मिलीं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here