Chhattisgarh: रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान शुरू हो गया है। आईजी अमरेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को किसी भी हाल में न छोड़ा जाए।
अब पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में सीधे कार्रवाई कर रही है। पकड़े जाने पर गाड़ियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, और भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।





पुलिस अब हर वाहन की जांच करेगी। केवल उन्हीं को छोड़ा जाएगा जिनके साथ परिवार के सदस्य होंगे।
यह अभियान लोगों को जिम्मेदार बनाने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है।
