रायपुर। IAS सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव बनाया गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग में उन्हें ज्वाइनिंग दी गई थी, इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से भी मुलाकात की थी. सुबोध सिंह 5 सालों से दिल्ली में डेपुटेशन पर काम कर रहे थे।
केन्द्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने सुबोध सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी को लेकर 17 दिसंबर को आदेश जारी किया था।