दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत ग्राम बेलौदी में सोमवार की देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठे छह लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। तेज रफ्तार और ड्राइवर के नशे में होने की वजह से वाहन सड़क से उतरकर सीधे परिवार पर पलटा।
हादसे की चपेट में आकर आठ साल की बच्ची संतोषी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा चार लोगों की हालत गंभीर है।





घायल चार लोगों का इलाज जारी
आनन-फानन में दुर्ग जिला अस्पताल में चारों घायलों को भर्ती कराया गया। जहां दो महिलाएं और दो पुरुष का इलाज चल रहा है। इन चार गंभीर में से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी का इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा
हादसे के तुरंत बाद बेलौदी के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर को सख्त से सख्त सजा दी जाए। वहीं एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर भी आक्रोश जताया। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
नशे में धुत ट्रैक्टर को किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने मौके पर ही नशे में धुत ट्रैक्टर चालक को पकड़ा लिया। उसको जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चालक ने शराब पीकर वाहन चलाया था, जिससे संतुलन खो बैठा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हादसे के बाद गांव में पसरा मातम
पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिवार के बयान और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद से बेलौदी गांव में मातम का माहौल है। दो घरों में बच्चे और महिलाएं सदमे में हैं। प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।
