Chhattisgarh Election 2023: पूर्व सीएम रमन सिंह ने की दूसरे चरण के मतदान की तारीख बढ़ाने की मांग…

0
37

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है.पहले चरण के 20 सीटों पर दिवाली के पहले 7 नवंबर को मतदान है. लेकिन दूसरा चरण 70 सीटों पर 17 नवंबर को होने वाले है. लेकिन इसके आस पास छत्तीसगढ़ में कई त्योहारों को मनाया जाएगा. इस लिए छत्तीसगढ़ में मतदान की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग उठ रही है.छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी चुनाव आयोग मतदान की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है.























चुनाव आयोग से मतदान तारीख बढ़ाने की मांग
दरअसल, बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट चुनाव आयोग मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का मांग किया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएँ. हालाकि रमन सिंह की सीट राजनांदगांव में पहले पहले चरण में मतदान होने वाले है.

छत्तीसगढ़ में 4 त्योहारों के बीच होगा मतदान
आपको बता दें कि अगले महीने नवंबर के दूसरे सप्ताह में कई हिंदू त्योहार है. 12 नवंबर को दिवाली,13 को गोवर्धन पूजा,15 को भाई दूज,19 को छठ पूजा होगी. यानी लगातार त्योहारों का दिनचर्या रहने वाला है. इसके चलते वोट प्रतिशत कम होने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना वाला है. जो प्रमुख त्योहारों के बीच में पड़ रहा है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here