CG Politics: मुलाकात के दौरान बैज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की रिपोर्ट आलाकमान को सौंप सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस के बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में संगठन में संभावित बदलाव और नई नियुक्तियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर हैं।
– उनका यह दौरा कांग्रेस के उच्च नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकों के लिए है।
– बैठकों में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के कारणों पर चर्चा हो सकती है।
– पार्टी के भीतर संभावित संगठनात्मक बदलाव और नई नियुक्तियों पर भी बातचीत होने की संभावना है।
– इसके अतिरिक्त, कांग्रेस के बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।





