CG: अज्ञात असामाजिक तत्वों के दो जगहों पर लगाई आग, पोस्ट मेन की कार जलकर खाक, जांच में जुटी पुलिस

0
45

गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा में अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा दो अलग-अलग जगहों में आगजनी किये जाने का मामला सामने आया है। जहां पहले मामले में पोस्ट ऑफिस पतगवा के पोस्ट मेन की कार को आग लगाई गई तो दूसरी घटना में सड़क किनारे लकड़ी के आरामिल के सामने कार के विज्ञापन के लिए लगाए गए टेंट को भी आग लगा दी गई। पीड़ित पक्षों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है, फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवा गांव में रहने वाले संतोष शुक्ला, जो गांव में ही पोस्टमेन के पद पर पदस्थ हैं, उनके निवास स्थान के बाउंड्री में ही उनकी कार खड़ी रहती है। देर रात दो से तीन बजे के आसपास अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा कार को आग के हवाले कर दिया गया। लोगों की मदद से इन्होंने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। पर आग की लपटों ने कार को पूरी तरह से जला डाला। पीड़ित ने घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 को दी। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत कर दी है।









तो वहीं दूसरी घटना पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर महावीर कॉम्प्लेक्स के सामने जायसवाल लकड़ी आरा मिल के सामने की है, जहां पर निजी कार कंपनी के द्वारा कार के प्रचार के लिए लगाए गए टेंट को भी देर रात असमाजिक तत्वों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। राहत की बात यह हुई कि आग सिर्फ टेंट तक ही सीमित रही। अगर आग लकड़ी मिल में लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here